बिहारशरीफ, मई 10 -- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 : टेबल टेनिस के सिंगल्स व डबल्स मुकाबलों में जीता स्वर्ण तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल को रजत पदक से करना पड़ा संतोष बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शनिवार को राजगीर खेल परिसर में टेबल टेनिस के सिंगल्स व डबल्स मुकाबलों के फाइनल खेले गये। महाराष्ट्र की काव्या भट्ट ने दोहरा स्वर्ण पदक जीतकर धाक जमा दी। उन्होंने सिंगल्स के साथ डबल्स में भी अपनी जोड़ीदार के साथ खिताब पर कब्जा जमाया। तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल की खिलाड़ियों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अंडर-18 बालिका वर्ग के सिंगल्स के फाइनल में काव्या का मुकाबला तमिलनाडु की हंसीनी माथन राजन को 4-1 से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने विरोधी को आसानी से मात दे दी। वहीं, डबल्स मुकाबले में दिव्यांगी कौशिक के साथ ख...