रिषिकेष, मई 2 -- चार मई से बिहार में होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राज्य के तीन खिलाड़ी भाग लेंगे। शुक्रवार को तीनों खिलाड़ियों का गुमानीवाला स्थित उत्तराखंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी में सम्मान किया गया। गतका एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव एशियन कोच सतीश जोशी ने बताया कि बिहार राज्य के विभिन्न स्थानों में 4 से 15 मई तक खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 का शुभारंभ 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 28 खेल स्पर्धाओं में देशभर के 8500 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। खेल गतका भी इस आयोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उत्तराखंड इन खेलों की 15 खेल स्पर्धाओं में भाग ले रहा है। गतका खेल में ऋषिकेश के हर्षप्रीत सिंह, कुमाऊं के निशीथ राणा और अजय सिंह राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर एकेडमी की निदेशक एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, गतका कोच गुरजिं...