धनबाद, मई 7 -- धनबाद खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 12 मई से शुरू होने वाली थांग-टा प्रतियोगिता में पांच खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें तीन खिलाडी धनबाद के और दो पलामू के हैं। धनबाद के खिलाडियों में मोंटफोर्ट अकादमी राजगंज की नौवीं की छात्रा प्रगति प्रिया, डिनोबिली सीएमआरआई की नौवीं की छात्रा ऐश्वर्या प्रसाद तथा विद्या विकाश भारती स्कूल धनबाद के छात्र जनार्दन गोप शामिल हैं। इसके अलावा पलामू से रेहान कादरी तथा सोनम कुमारी भी दल में शामिल है। आईआईटी आईएसएम के कोच रंजीत केशरी को झारखंड टीम का कोच नियुक्त किया गया है।यह जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बताया कि प्रतियोगिता गया स्थित बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संसथान (बिपार्ड) में आगामी 12-14 मई तक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...