मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में जिले समेत बिहार के 11 खिलाड़ी कलारीपयट्टू में भाग लेंगे। इसका आयोजन गया में 11 से 13 मई तक होगा। सबसे अधिक खिलाड़ी मुजफ्फरपुर जिले के ही हैं। यह जानकारी कलारीपयट्टू फेडरेशन ऑफ बिहार स्टेट के अध्यक्ष आदित्य वर्मा ने दी। बताया कि इन खिलाड़ियों में मुजफ्फरपुर के 7, कटिहार के 2, पटना के 1 और बक्सर के एक हैं। इनके लिए जिले में नौ मई को वर्कशॉप-कम-सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन होगा। इसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...