भागलपुर, अप्रैल 30 -- एक मार्च से बिहार राज्य खेल अकादमी राजगीर में बिहार के अलग-अलग जिला के 12 खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों के द्वारा चल रहा है। जिसमें गया में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बिहार थांग ता संघ के महासचिव विकास कुमार झा ने बताया कि कहलगांव एनटीपीसी सेंट जोसेफ स्कूल की माहिका कुमारी, भूमिक राज और पीरपैंती की सुवाक्षी सरगम का चयन हुआ है। इसके अलावा पटना जिला के दिव्यांश आनंद, श्रेयांशी प्रिया, पूर्वी चंपारण के सुमित कुमार, अररिया जिला के लकी कुमार, सुपौल जिला की प्रिया प्रेरणा का चयन हुआ है। महासचिव ने बताया कि इन खिलाड़ियों का प्रतियोगिता गया के बिपार्ड में 12 से 14 मई 2025 तक आयोजित होगा। यह सभी खिलाड़ी बिहार राज्य खेल अकादमी राजगीर से गया के लिए 10 मई को रवाना होंगे...