भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड भागलपुर जोन संत टेरेसा स्कूल की जूडो खिलाड़ी 12वीं कक्षा की गोसिया मेहर का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए हुआ है। वह बिहार की तरफ से खेलेगी। पटना के ज्ञान भवन में 5 से 8 मई के बीच आयोजित प्रतियोगिता में गोसिया 63 किलो भार वर्ग में खेलेगी। उसका पहला मैच 7 मई को है। वह द इंस्टिट्यूट ऑफ स्नेक फीस्ट मार्शल आर्ट में जूडो का अभ्यास करती है। यह जानकारी भागलपुर जिला जूडो संघ के महासचिव सह कोच रोहित खेतान ने दी। सचिव ने बताया कि चयन होने पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर थैरेस, सिस्टर जोन्सीं, अमित, देश दीपक, राजू, मुरारी, रामिश हसन, श्वेताब, स्टेफन, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, बिहार वालीबाल संघ के नीलकमल राय, जिला जूडो के संयुक्त सचिव ज्योन्तो राज, कोषाध्यक्ष विका...