कौशाम्बी, मई 14 -- कौशाम्बी के बबलू कुमार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दो पदक अपने नाम किए। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इन खेलों में बबलू ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता जबकि 3000 मीटर दौड़ में उन्हें रजत पदक मिला। अहलादपुर मुकुंदपुर डिहवा नेवादा के रहने वाले भुंजा सारो के पुत्र बबलू सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर सदियापुर प्रयागराज के छात्र हैं। वह खेलो इंडिया के प्रशिक्षक संदीप कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ. राम मनोहर, प्रधानाचार्य दिनेश दूबे, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह और खेल प्रशिक्षक दीपेंद्र मिश्र ने बबलू को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...