मोतिहारी, मई 4 -- मोतिहारी,नप्रि। बिहार में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान साइक्लिंग प्रतियोगिताओं में जिले के तीन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। 4-15 मई तक बिहार के कई शहरों व दल्लिी में आयोजित होने वाले यूथ गेम्स को लेकर बिहार साइक्लिंग टीम में जिले के तीन खिलाड़ियों (एक बालक व दो बालिका) ने जगह बनाई है । इनमें दीपक कुमार, प्रियांशु कुमारी और सृष्टि कुमारी शामिल हैं । दीपक और प्रियांशु दल्लिी में 6-8 मई तक होने वाले ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता को लेकर पिछले माह से दल्लिी में प्रशक्षिण प्राप्त कर रहे हैं। ट्रैक साइक्लिंग बिहार टीम में इनदोनों खिलाड़ियों के अलावा छपरा की सुहानी कुमारी( इंटरनेशनल मेडलस्टि), सीवान की अमृता कुमारी (इंटरनेशनल मेडलस्टि), शालिनी कुमारी (पूर्णिया), गुड़िया कुमारी (सीवान), शशि यादव (सीवान), विकास कुमार, आर्...