भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में पदक पाने वाले भागलपुर के छह खिलाड़ियों को डीएम ने शॉल, घड़ी एवं स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक पाई खुशी यादव, थांग ता में स्वर्ण पाई मोहिका कुमारी, थांग ता में कांस्य पाए भौमिक राज एवं सुवाक्षी सरगम, एथलेटिक्स में रजत पाए दिव्यांशु कुमार राज तथा राइफल शूटिंग में कांस्य पाई दिव्या श्री को पुरस्कृत किया गया। दिव्या श्री का पुरस्कार उनकी अनुपस्थिति में उनके पिता वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद ने प्राप्त किया। दिव्यांश कुमार राज का पदक उनके प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार मणि ने प्राप्त किया। थांग ता खेल में बिहार ओवरऑल चैंपियन रहा और उसमें भी भागलपुर को तीन पदक मिला। इसके लिए उनके प्रशिक्षक विकास कुमार को बेस्ट प्रशिक्षक का पुरस्कार जिलाधि...