फरीदाबाद, मई 14 -- शहर की शान फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बल्लभगढ़ के आदर्श नगर निवासी नैना ने बिहार में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कुश्ती के 49 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। नैना का फाइनल मुकाबला मंगलवार शाम को हुआ। उन्होंने फाइनल में दिल्ली की अदिति कुमारी को 7-4 के अंतर से हराया। इसके अलावा नैना ने मंगलवार को जारी हुए बोर्ड परिणाम में 58 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 12वीं कक्षा भी उत्तीर्ण की। इनके परिवार में दोहरी में खुशी का माहौल है। नैना ने फाइनल से पहले महाराष्ट्र की पहलवान प्रतिष्ठा को 10-0 से, यूपी की पहलवान प्रतिमा यादव को 8-0 से और सेमीफाइनल में राजस्थान की कोमल वर्मा को 12-3 से हराया। नैना अपने आदर्श नगर में अपने मामा कृष्ण कुमार और मामी पायल के पास रहती हैं। इनका जुड़वा भाई निखिल भी कुश्ती का अभ्यास करता है। दोनों भा...