नवादा, मई 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार की धरती पर पहली बार हो रहे सबसे बड़े खेल महाकुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में नवादा जिले के पांच खिलाड़ियों ने भाग लेने का गौरव प्राप्त किया है। 04 से 15 मई तक होने जा रहे इस यूथ गेम्स के दो खेलों में पांच खिलाड़ियों की भागीदारी है। रग्बी फुटबॉल में नवादा की साक्षी कुमारी एवं शिखा कुमारी का चयन बालिका टीम में किया गया है, जबकि इसी इवेंट की बालक टीम में पवन राज का चयन खेलो इंडिया बिहार टीम में किया गया है। वहीं, भारोतोलन में इंटर विद्यालय आंती की छात्रा रिंकी देवी एवं अभय कुमार भाग ले रहे हैं। नवादा जिला रग्बी संघ के सचिव विक्रम कुमार ने बताया कि खेलों के इतिहास में बिहार बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। बिहार सरकार में जब से खेल विभाग अलग हुआ, तब से बिहार में खेल एवं खिलाड़ियों क...