श्रावस्ती, मई 3 -- श्रावस्ती। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत श्रावस्ती के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बिहार राज्य के पटना में चार से नौ मई तक राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि प्रदेश स्तरीय टीम में जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बीते दिनों में हुई प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने बताया कि जिले से मोहम्मद आलम, अरविंद कुमार यादव व इरसाद अली का चयन खो खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...