जहानाबाद, मई 5 -- जहानाबाद। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार के पांच जिलों में चार मई से प्रारंभ हुआ है। इस बार प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जहानाबाद जिला की 8 सदस्यीय भारोतोलन टीम भी भाग ले रही है और पदक के लिए अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करेगी। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिल्पी आनंद ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है। खेल मंत्रालय के द्वारा इस महत्त्वपूर्ण खेल के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है, जिससे उनकी प्रतिभा को दिशा और पहचान मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...