मुजफ्फरपुर, मार्च 4 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बरौनी में चार मई से होनेवाले खेलो इंडिया यूथ ब्वॉयज (अंडर-18) फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए 30 संभावित फुटबॉलरों का चयन किया गया है। शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में सोमवार को ट्रॉयल के लिए सूबे के सभी जिलों से खिलाड़ी आये थे। रजिस्ट्रेशन के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कई खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया। इसके बाद पोजीशन के आधार पर सेलेक्शन ट्रायल पूरी की गई। जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार खेल प्राधिकरण, पटना में रजिस्ट्रेशन के लिए जमा कराये गये कागजात की जांच के बाद कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा। चयनकर्ता विक्रम नानी वाडेकर, शत्रुघ्न सिंह, श्यामारानी, कोच अभिषेक यादव, एए. वेंकटेश, असगर हुसैन, मो. दानिस, जूली कुमारी व मेहताब आलम की देखरेख में...