मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। खेल इंडिया यूथ (अंडर-18) गेम्स के लिए सूबे के 30 बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन रविवार को शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में किया गया। अब पटना होने वाले विशेष कैंप के बाद 20 सदस्यीय बिहार गर्ल्स टीम का चयन किया जाएगा। संभावित बिहार टीम में क्वालिफाई के लिए मुजफ्फरपुर के अलावा पं. चंपारण के नरकटियागंज, मुंगेर, बेगूसराय, रोहतास, जमुई, कटिहार, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, समस्तीपुर, खगड़िया, पूर्णिया समेत अन्य जिलों से 125 बालिका फुटबॉलरों का जमावड़ा सुबह से खेल मैदान में लगा रहा। सलेक्शन ट्रायल के बाद विशेष कैंप के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया। ट्रायल में बिहार सब-जूनियर व जूनियर नेशनल चैंपियनशिप खेल चुकी फुटबॉल भी शामिल हुईं। इन खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया। पहले चारण में सुबह साढ़े 10 ...