पटना, मई 2 -- बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में खेल परिसरों को मानक अनुरूप विकसित करने का कार्य पूरा लिया गया है। मैदानों की बुनियादी ढांचों का विकास और एथलीटों के अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भवन निर्माण विभाग की ओर से खेल परिसरों में नव-निर्माण, परिसर को अपग्रेड करना, वीआईपी गैलरी का नवीनीकरण, लाइटिंग, बाउंड्री निर्माण, हॉस्टल, शौचालय आदि जरूरी सुविधाएं विकसित की गई हैं। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि खेल परिसरों को लगभग तैयार कर लिया गया है। कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बिपार्ड, गया परिसर में स्वीमिंग पूल को बेहतर बनाने के साथ ही अन्य खेलों के लिए विकसित की गई है। पाटलिपुत्र खेल परिसर के मुख्य गेट को नया रूप दिया गया है। मैदा...