बिहारशरीफ, अप्रैल 17 -- खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रचार को नालंदा पहुंची मशाल यात्रा सोगरा हाई स्कूल मैदान से डीडीसी ने रथ को दिखाई हरी झंडी 4 से 15 मई तक राजगीर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में होगा आयोजन हॉकी, टेबल टेनिस, फेंसिंग, कबड्डी और भारोत्तोलन के होंगे मुक़ाबले फोटो: खेल रथ : बिहारशरीफ के सोग़रा हाई स्कूल मैदान में खेलो इंडिया के टॉर्च के साथ डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार में पहली बार होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर गुरुवार को जिले में जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। शहर के सोगरा हाई स्कूल मैदान से मशाल यात्रा को डीडीसी श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ एडीएम मंजीत कुमार, डीईओ राजकुमार और जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश भी मौजूद रहीं। इस मौके पर छ...