भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत तीरंदाजी प्रतियोगिता में मंगलवार को बिहार को एक पदक की उम्मीद जगी है। ये पदक कंपाउंड मिक्स टीम में मिलने की संभावना है। बिहार का मुकाबला ब्रॉन्ज मेडल के लिए दिल्ली की टीम से होगा। बिहार की तरफ से विक्रम कुमार और ज्योति कुमारी हैं। 50 मीटर रैंकिंग राउंड में 1347 प्वाइंट हासिल करते हुए दोनों की जोड़ी चौथे स्थान पर रही। दिल्ली की तरफ से आदित्य मित्तल एवं दृष्टि 1364 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं रिकर्व बालिका में ब्रॉन्ज के लिए झारखंड की तमन्ना वर्मा का मुकाबला हरियाणा की तमन्ना गुलिया से होगा। इसी वर्ग में महाराष्ट्र की टीम 1410 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर है। 1378 प्वाइंट के साथ दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर है। पांचवें ...