आगरा, अप्रैल 17 -- 4 से 15 मई तक बिहार में 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होगा। गेम्स में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की पुरुष हॉकी, बास्केटबॉल, वॉलीबाल, महिला कबड्डी, महिला व पुरुष मलखंब व खो-खो टीमों के चयन ट्रायल की तिथियां घोषित हो गई हैं। आरएसओ संजय शर्मा ने बताया हॉकी पुरुष टीम का चयन ट्रायल 21 अप्रैल को मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम, विजयंत खंड, लखनऊ में, पुरुष बास्केटबॉल टीम का चयन ट्रायल एवं पुरुष वॉलीबाल टीम का चयन ट्रायल 21 अप्रैल को मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रयागराज में होगा। कबड्डी महिला टीम व महिला व पुरुष खो-खो टीम का ट्रायल 22 अप्रैल को डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम वाराणसी में होगा। मलखंब महिला व पुरुष टीम का चयन ट्रायल 22 अप्रैल को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, झांसी में होगा। ट्रायल में वही खिलाड़ी प्रतिभाग...