भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा भवन में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, प्रशिक्षु पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल ने बैठक में बताया कि सैंडिस कंपाउंड में ग्राउंड और शौचालय का कार्य पूरा हो चुका है, बैडमिंटन कोर्ट हॉल का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। बिजली विभाग के अभियंता ने जेनरेटर और लाइट व्यवस्था की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में आवास, स्वागत, स्वास्थ्य सेवाएं और भोजन जैसी व्यवस्थाओं पर भी समीक्षा की गई। संयुक्त निदेशक जनसंपर्क ने प्रचार-प्रसार की तैयारियों की जानकारी दी, जिसमें ...