भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत तीरंदाजी प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। यूथ गेम्स 2025 के बालक और बालिका दोनों वर्गों में महाराष्ट्र की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। बालक वर्ग में सेकेंड ओवरऑल रनरअप झारखंड की टीम रही। जबकि रनरअप तमिलनाडु की टीम रही। बालिका वर्ग में पहली रनरअप टीम झारखंड की रही। बालक वर्ग में ओवरऑल चैंपियन महाराष्ट्र को आईजी विवेक कुमार और खेलो इंडिया की तरफ से आई ममता ओझा, दूसरे ओवरऑल चैंपियन तमिलनाडु की टीम को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा एवं शूटिंग के निदेशक सुब्रतो दास और दूसरे रनरअप झारखंड की टीम को नवगछिया एसडीएम और प्रतियोगिता निदेशक रूपेश कुमार ने ट्रॉफी सौंपी। जबकि बालिका वर्ग में ओवरऑल चैंपियन महाराष्ट्र की टीम को प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार स...