बिहारशरीफ, मई 2 -- खेलो इंडिया यूथ गेम्स : मशाल गौरव यात्रा का शेखपुरा में भव्य स्वागत एसपी ने कहा, अब खेल में भी बिहार का भविष्य उज्जवल खेल को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर विकसित हो रहे मैदान शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चार मई से शुरू हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर मशाल गौरव यात्रा शेखपुरा पहुंची। गुरुवार की संध्या चार बजे कड़ी सुरक्षा के बीच टाउन हॉल में पहुंचने पर गौरव यात्रा का अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान एसपी, डीडीसी, एसडीपीओ, जिला खेल पदाधिकारी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। एसपी बलिराम चौधरी ने मशाल लेकर टाउन हॉल में प्रवेश किया। इस दौरान मौजूद खिलाड़ियों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन चार से 15 मई तक बिह...