बेगुसराय, मई 6 -- बेगूसराय/सिंघौल, निज संवाददाता। बेगूसराय जिला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत दूसरे दिन सुबह में पुरुष के ग्रुप ए वर्ग के टीमों के बीच दो मैच खेले गये। इनमें यमुना भगत स्टेडियम, खेल गांव बरौनी, तेघड़ा में उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के बीच मैच खेला गया। वहीं आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में मेघालय एवं चंडीगढ़ के टीमों के बीच मुकाबला हुआ। उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में उड़ीसा की टीम ने 2-0 से पश्चिम बंगाल की टीम को हराया। जबकि मेघालय ने एकतरफा मुकाबले में चंडीगढ़ को 10-1 से करारी मात देकर रौंद दिया। पहले 10 मिनट में ही दागे दो गोल आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में मेघालय एवं चंडीगढ़ के टीमों के बीच हुए मुकाबले में मेघालय की टीम शुरू से ही अटैक करती रही और पहले 10 मिनट में ही दो गोल दाग ...