गया, मई 2 -- -फोटोङ :समाहरणालय सभागार में खेलो इंडिया यूथ गेम को लेकर प्रेस वार्ता करते जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए गया रेलवे स्टेशन पर पहुंची गटका ( जम्मू काश्मीर) टीम का स्वागत करते अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार। ----------- प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने खेल की तैयारियों की दी जानकारी -बिपार्ड में तैराकी, खो-खो, थांगटा, गटका और आईआईएम बोधगया में मलखंम, कलारिपयट्टु और योगासन खेल का होगा आयोजन -दो पालियों में होगी प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों को देखने का मिलेगा अवसर गया, हिन्दुस्तान संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है। 4 से 15 मई तक बिपार्ड व आईआईएम बोधगया में आयोजित होने वाले खेल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की टीम गया ...