गया, मई 5 -- खेलो इंडिया यूथ गेम्स:कर्नाटक ने आंधप्रदेश को व उड़ीसा ने तमिलनाडु को रौंदा बालक वर्ग में पंजाब की टीम ने बिहार को व बालिका वर्ग में यूपी ने बिहार को हराया आयोजन की व्यवस्था को खिलाड़ियों और कोच ने सराहा - फोटो गया,हिन्दुस्तान संवाददाता। गया के बिपार्ड और आईआईएम बोधगया में सोमवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत देश के विभिन्न भागों से आए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सोमवार को बिपार्ड में खो-खो, स्वीमिंग और आईआईएम में मलखंभ और गटका का आयोजन हुआ। गया में दो स्थानों में होने वाले सात खेलों में चार खेल से इसकी शुरुआत हुई। गटका प्रप्रतियोगिता के अंडर 18 बालिका वर्ग में मेजबान बिहार की टीम ने गोवा को हराकर विजयी रहा। सोमवार को विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बिपार्ड में आयोजित खो-खो खेल के पहल...