बेगुसराय, मई 7 -- बेगूसराय/तेघड़ा, निज संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत तीसरे दिन शाम में ग्रुप ए के महिला वर्ग का दो मैच खेला गया। इनमें यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी, तेघड़ा में राजस्थान एवं तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया। जबकि आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में बिहार एवं झारखंड के टीमों के बीच मुकाबला हुआ। राजस्थान एवं तमिलनाडु के बीच हुए मुकाबले में तमिलनाडु ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान को 10-0 से रौंद दिया। मैच शुरू होते ही तमिलनाडु की खिलाड़ी के आंशिका ने पहला गोल तीसरे मिनट में ही कर दिया। तमिलनाडु की ओर से सबसे अधिक गोल कप्तान मोनालिसा ने तीन गोल दागे, कप्तान ने 25वें मिनट, 38वें मिनट एवं 48वें मिनट पर गोल किया। इसके बाद आर प्रेमा ने दो गोल 33वें मिनट एवं 70वें मिनट पर किये। जबकि के आंशिका ने तीसरे मिनट एवं 75वें मिनट पर ग...