बेगुसराय, मई 7 -- बेगूसराय/तेघड़ा। निज संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत बेगूसराय में चल रहे फुटबाल मैच के तीसरे दिन सुबह में महिला के ग्रुप बी वर्ग का दो मैच खेला गया। यमुना भगत स्टेडियम, खेल गांव बरौनी-तेघड़ा में मणिपुर एवं हरियाणा के बीच मैच खेला गया, वहीं आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में दिल्ली एवं आंध्र प्रदेश के टीमों के बीच मुकाबला हुआ। दिल्ली और आंध्रपदेश के बीच में मैच रोमांचक रहा, जहां आंध्रपदेश की टीम ने दिल्ली को 3-1 से हराया। पहले हाफ में दोनों टीमों की तरफ से एक-एक गोल दागे गये। आंध्रप्रदेश की कप्तान मंडल अंशु ने दो गोल दागे, पहले हाफ के 42वें मिनट में पहला गोल किया तथा 82वें मिनट पर दूसरा गोल किया। इरूकला साई वर्णिता ने मैच के आखिरी समय में 94वें मिनट पर तीसरा और अंतिम गोल किया। वहीं दिल्ली की तरफ से पहले हाफ मे नितीक...