आगरा, जुलाई 25 -- डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की खेलकूद परिषद की बैठक शुक्रवार को हुई। पालीवाल पार्क स्थित बृहस्पति भवन में सत्र 2025-26 की खेलकूद परिषद की वार्षिक बैठक कुलपति प्रो.आशुरानी की अध्यक्षता में हुई। सचिव डॉ.अखिलेश चंद सक्सेना ने विश्वविद्यालय की वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में बताया गया कि विश्वविद्यालय ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी स्तर पर कुल 15 पदक अर्जित किए हैं। वहीं नवंबर 2025 में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बैठक में आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में कुलसचिव अजय मिश्रा, डॉ.संजय चौधरी, प्रो.विजय श्रीवास्तव, प्रो.कुलविंदर बग्गा, प्रो.मनोज कुमार कुरेशिया, प्रो.प्रवीण कुमार, डॉ.एके गौतम, डॉ.कविता सक्सेना, प्रो.रणवीर सिंह, प्रो.दलबीर सिंह, प्र...