भागलपुर, मई 4 -- फोटो है : खेलो इंडिया में मेडल प्राप्त करना पहला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी साध रहे ज्यादा प्वाइंट पर निशाना प्रदर्शन सुधारने के लिए कर रहे लगातार प्रैक्टिस ------- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। वे लोग अपना बेहतर करने के प्रयास में लगे हुए हैं। उन्होंने हिंदुस्तान से विशेष बातचीत में कहा है कि इस आयोजन में उनका लक्ष्य सीध गोल्ड है। इससे कम वे नहीं चाहते हैं। इस कारण प्रतियोगिता के पहले लगातार प्रैक्टिस में लगे रहते है। खिलाड़ियों ने कहा कि उनसे पूरे राज्य और देश की उम्मीद जुड़ी हुई है। अंतराष्ट्रीय तीरंदाजी प्लेयर तमिलनाडु के खिलाड़ी स्मरण सर्वेश ने कहा कि उनका पहले चरण के रिकर्व बालक में उन्होंने 648 प्वाइंट हासिल कर चौथा रैंक हासिल किया, लेकिन ...