मुंगेर, मई 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। खेलो इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में मुंगेर के तीन होनहार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इस चयन से जिले भर में फुटबॉल खिलाड़ियों एवं प्रेमियों के बीच हर्ष और गर्व का माहौल है। यंग स्टार क्लब मुबारकचक, मुंगेर के फैजान आलम एवं मो. फैयाज, तथा एसएससी शीतलपुर, मुंगेर के मो. अरबाज का चयन खेलो इंडिया में बिहार टीम के लिए हुआ है। यह चयन खिलाड़ियों की प्रतिभा, कठिन मेहनत और अनुशासन का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि, बिहार टीम का पहला मुकाबला 6 मई को मिजोरम के साथ, दूसरा मैच 8 में को झारखंड के साथ एवं तीसरा मैच 10 में को दिल्ली के साथ बेगूसराय में निर्धारित है। इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए खिलाड़ियों ने मुजफ्फरपुर में लगभग एक महीने तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया है। इस दौरान उन्हें खेल की तकनीकी जानकारी, ...