भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी बिहार ने की थी। विभिन्न खेलों में भागलपुर के खिलाड़ियों ने छह पदक हासिल किए थे। इसमें दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को बुधवार को समीक्षा भवन में जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सम्मानित किया। उन्हें खेलो इंडिया का मोमेंटे, शॉल और घड़ी देकर सम्मान दिया गया। मंच संचालन जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह ने किया। थांग ता में गोल्ड जीतने वाली माहिका कुमारी, इसी खेल में ब्रॉन्ज मेडल विजेता सुवाक्षी सरगम एवं भौमिक राज को पुरस्कार दिया गया। एथलेटिक्स में गोल्ड हासिल करने वाली खुशी यादव और सिल्वर मेडल पाने वाले दिव्यांश कुमार राज दूसरे राज्य में ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस कारण उनकी जगह कोच ने सम्मान पाया। इसी तरह रा...