गोड्डा, सितम्बर 29 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में शिक्षा विभाग गोड्डा द्वारा जिला कुश्ती संघ के सहयोग से शनिवार को खेलो झारखंड एस जीएफआई गेम्स के तहत कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। स्थानीय इंडोर स्टेडियम के कुश्ती कक्ष में आयोजित अंडर 19, अंडर 17 एवं अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने मैट पर पहलवानों से हाथ मिला कर किया। अंडर 14 बालक वर्ग के 35 से 38 किग्रा भार में पहले स्थान पर प्लस टू स्कूल धपरा के कौशल कुमार जबकि दूसरे स्थान पर ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के अमर कुमार रहे। 41से 44 किग्रा में पहले स्थान पर ज्ञानस्थली के अभिषेक कुमार जबकि दूसरे स्थान पर प्लस टू धपरा के प्रीतम पासवान रहे। 48 से 52 किग्रा भार स्पर्धा में पहले स्थान पर डीएवी के आदर...