मुजफ्फरपुर, मार्च 22 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर की दो बहनों ने खेलो इंडिया वीमेंस यूथ वुशू चैम्पियनशिप में बिहार के लिए कांस्य पदक जीता है। खेल मंत्रालय व भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ के विलासपुर में जारी चैंपियनशिप में अपराजिता मिश्रा व ईशा मिश्रा ने यह कामयाबी हासिल की है। पदक जीतने के साथ अपराजिता ने भारतीय टीम में शामिल होने के लिए अपना दावा मजबूर कर लिया है। डुमरी गोबरसही स्थित बुद्धिजीवी कॉलोनी निवासी इंटरनेशनल खिलाड़ी अपराजित मिश्रा शनिवार को नॉनक्वान इवेंट में कांस्य पदक जीता। वहीं, भगवाजंन इवेंट में ईशा मिश्रा ने भी कांस्य पदक हासिल किया। दोनों बहनों के पदक जीतने पर मुजफ्फरपुर जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, नेशनल वुशू मेडलिस्ट एनआईएस कोच भानू प्रिया, जिला वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार, ने...