बिजनौर, जनवरी 14 -- नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम बिजनौर में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा बिजनौर चंदन चौहान द्वारा विजेताओं उपविजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, मेडल एवं पुरस्कार वितरित किए गए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद चंदन चौहान ने कहा कि यह दो दिवसीय प्रतियोगिता बिजनौर के युवाओं की छिपी प्रतिभा को सामने लाने में सफल रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया मुहिम के कारण आज गांव-गांव तक खेल का माहौल बन रहा है। हमारे युवा खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि जीवन में भी विजेता बनने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि रालोद नेता जयंत चौधरी के सहयोग से क्षेत्र में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है। सीडीओ रणविजय सिंह तथा अध्यक्ष नगर पाल...