बरेली, जनवरी 12 -- दमन एंड द्वीप में सात से 10 जनवरी तक हुए खेलो इंडिया बीच गेम्स के क्वाड इवेंट में यूपी की महिला टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को कड़ी टक्कर दी। प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पाकर टीम दूसरे स्थान पर रही। यूपी सेपकटाकरा एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री तानसिंह ने बताया कि यूपी महिला की टीम ने क्वाड इवेंट में दिल्ली को 2-0 से, केरल को 2-0 व ओड़िशा को 2-0 से हराकर सिल्वर मेडल जीता। यूपी क्वाड इवेंट की महिला टीम में खुशबू, शिल्पी, हीना खान, प्रीती यादव, आकांक्षा, सुषमा श्रीवास्तव, (मीना कुमारी कोच) रहीं। टीम के सिल्वर मेडल जीतने पर सभी ने पूरी टीम को बधाई दी। ज्वाइंट सेक्रेट्री ने बताया कि टीम के बरेली आगमन पर सभी खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्मान किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा, यूपी सेपकट...