देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। कानपुर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीन पार्क में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया वूमेन्स लीग में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को देवरिया की टीम कानपुर रवाना हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में जिले के 13 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता 7 व 8 अगस्त को स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश में आयोजित किया जा रहा है। रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षक गिरीश सिंह की देखरेख में ताइक्वांडों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 13 खिलाड़ी कानपुर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया वूमेन्स लीग में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को ट्रेन से कानपुर रवाना हुए। इन खिलाडि़यों में सब जूनियर बालिका वर्ग के 16 किलोग्राम में भाग लेने के लिए प्रतीक्षा त्रिपाठी, 30 किलोग्राम में अयोध्या कनौजिय...