बेगुसराय, मई 18 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के बाबूराही गांव के लाल गांव निवासी पंकज कुमार के पुत्र प्रियांशु ने राजधानी पटना के पाटलिपुत्र रेलवे खेल मैदान में आयोजित खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित बाक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया। 90 किलोग्राम भार वर्ग में उक्त सफलता हासिल की। प्रियांशु की इस सफलता में परिजनों सहित ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। पिता सहित चाचा कृष्ण नंदन यादव, नाना नाथो पहलवान, मामा कैलाश यादव, सुभाष कुमार, पप्पू कुमार सहित ग्रामीण विकास कुमार, देवव्रत कुमार, धरबीर कुमार, ललित यादव, रतन कुमार गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रियांशु ने बताया कि वह टेलीविजन पर बाक्सिंग प्रतियोगिता देख उसने इस ओर कदम बढ़ाया और परिजनों के सहयोग से उक्त सफलता हासिल की। बताया कि वह बाक्सिंग में...