बगहा, मई 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर के महारानी जानकी कुंवर कॉलेज में कार्यरत योग प्रशिक्षक पवन कुमार चौधरी का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में हुआ है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का 7वां संस्करण पहली बार बिहार में हुआ है। जिसमें योगासन को एक मेडल स्पोर्ट्स के रूप में शामिल किया गया। यह प्रतियोगिता बीते 11 मई से बुधवार तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बोधगया में खेली गई है। देश भर से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के शीर्ष योगासन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पवन कुमार चौधरी ने बताया कि मैं नेशनल योगासन जज हूं। इस प्रतियोगिता में तकनीकी दक्षता के साथ अपनी भूमिका निभाया हूं। एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. रवींद्र कुमार चौधरी ने उन्हें बधाई दी। कहा कि योगासन के क्षेत्र में पवन कुमार का योगदान सराहनीय है। जिला खेल...