बेगुसराय, अप्रैल 30 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। खेलगांव बरौनी में खेलो इंडिया की तैयारी अंतिम चरण में है। 4 मई से आरंभ होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम का प्रचार प्रसार भी तेजी से हो रहा है। बरौनी और तेघड़ा में दर्जनों स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाकर खेलो इंडिया में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील सरकार के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ राकेश कुमार आदि कई अधिकारियों की टीम सुबह शाम स्टेडियम एवं अन्य तेयारियों का जायजा ले रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि खेलो इंडिया का आयोजन करने का उद्येश्य है कि इसमें ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभा की तलाश की जाय तथा गांव के लोगों को खेल के महत्व को जानने समझने का मौका मिले। इसमें अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो। इसके लिए बड़े बड़े होर्डिंग व बैनर के स...