गिरडीह, जून 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा आरंभ किए गए राष्ट्रीय संस्थान खेलो इंडिया के सभी मापदंडो को पूरा करने के लिए एक समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें गिरिडीह के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रितेश कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी पिछले दो वर्षों से निःस्वार्थ भावना के साथ विधिवत चयन प्रक्रिया के माध्यम से भारत के कई राज्यों के बच्चों का चयन कर उन्हें वैज्ञानिक रुप से प्रशिक्षण देती आ रही है। यह परिसर डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया द्वारा समर्पित 3.5 एकड़ जमीन पर फैली हुई है, जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच, पौष्टिक आहार, हॉस्टल, पढ़ाई, जिम, इंडोर स्टेडियम एवं चिकित्सा जैसी सभी प्रकार की सुवि...