सीवान, मई 6 -- मैरवा, एक संवाददाता। पटना में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए बिहार फुटबाल टीम में मैरवा की आठ खिलाड़ी का चयन हुआ है। प्रदेश के 22 सदस्यीय महिला फुटबॉल टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की आठ प्रशिक्षु खिलाड़ियों का चयन हुआ है।इस टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की खुशी कुमारी, प्रिया यादव, शिबू कुमारी, निक्की कुमारी, रिंकी कुमारी, पिंकी कुमारी, अंशु कुमारी और निशा कुमारी शामिल है।रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के संस्थापक सह निदेशक संजय पाठक ने बताया कि अप्रैल 2025 में समस्तीपुर में आयोजित 30 दिवसीय चयन सह प्रशिक्षण शिविर में बिहार की 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।जिसमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाली 22 खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया है। इन चयनित सभी खिलाड़ियों को सिवान जिला फुटबाल संघ के स...