गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। एनई रेलवे के सैयद मोदी स्टेडियम के तीन खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए हुआ है। ये तीनों खिलाड़ी बास्केटबॉल में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। यूपी टीम के कोच भी एनईआर के मनीष श्रीवास्तव हैं। नरसा के महासचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि संजय, प्रिंस और अनुज का चयन यूपी की टीम के लिए हुआ है। ये तीनों खिलाड़ी कोच मनीष श्रीवास्तव एवं सहायक कोच अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेडियम के बास्केटबॉल कोर्ट पर प्रैक्टिस करते हैं। इस उपलब्धि पर नरसा के अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, जिला सचिव मिथिलेश शर्मा, स्कंद राय, एके शुक्ल, भंवर सिंह, अजय मल्ल, आरसी सिंह, अनंत, समीर आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...