फरीदाबाद, मई 9 -- पलवल। अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रथम खेलो इंडिया बीच गेम्स-2025 का आयोजन 19 से 24 मई तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य की ओर से सेपक टकराव और कबड्डी खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर किया जाएगा। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि ट्रायल 11 मई को रोहतक में होंगे। सेपक टकराव का ट्रायल खेल स्टेडियम, रोहतक में जबकि कबड्डी का ट्रायल सूरजमुखी कबड्डी अकादमी, जींद बाईपास, रोहतक में होगा। जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को उम्र, पहचान, और स्कूल बोनाफाइड जैसे दस्तावेज़ देने होंगे। खिलाड़ी उसी राज्य से भाग ले सकता है, जहां वह स्कूल में पढ़ रहा है और जहां का निवास प्रमाण उसके पास है। इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के ख...