भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर। सैँडिस कंपाउंड में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आयोजित हुए चार दिवसीय तिरंदाजी प्रतियोगिता का समापन बुधवार शाम हो गया। खेल की अगली कडी बैडमिंटन प्रतियोगित का आयोजन आगामी 10 मई से 13 मई होना है। तिरंदाजी प्रतियोगिता के लिए सैंडिस के मुख्य मैदान में बनाये गये टेंट-तंबू अब भी लगे हुए हैं। हालांकि वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। उनकी सुरक्षा के लिए कुछ सुरक्षा बलों और पुलिस व प्रशासनित पदाधिकारियों को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि सैंडिस के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के दौरान भी रिफ्रेशमेंट और खान-पान के लिए इन्हीं टेंट-तंबू का इस्तेमाल किया जायेगा। इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...