धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उभरते खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट दी गई। जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने किट दी। जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को मिलने वाली यह किट केवल खेल उपकरण, बल्कि आत्मविश्वास और प्रेरणा का प्रतीक है। मौके पर खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। सभी अधिकारियों व प्रशिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कोच संजय पात्रे, ज्योति गुप्ता व संतोष कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...