बेगुसराय, मार्च 19 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। खेलो इंडिया के अन्तर्गत खेल का आयोजन बरौनी खेल गांव में किया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से की जा रही है। खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेन्द्रन, निदेशक महेन्द्र कुमार, रविन्द्र शंकरण के साथ डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, एसडीएम राकेश कुमार सहित कई अधिकारियों की टीम ने भक्तियोग पुस्तकालय स्थित स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मैदान पर फ्लड लाइट और सुरक्षा के इंतजाम सहित खेल अधिकारियों व खिलाड़ियों के ठहरने व आने जाने के बारे में कई आवश्यक निर्देश दिया गया। बरौनी खेल गांव में फुटबॉल से लेकर हॉकी, वॉलीबॉल व क्रिकेट जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। अब खेलो इंडिया का आयोजन को लेकर स्थानीय दर्शकों व आयोजकों में काफी उत्साह है। खेल मैदान पहुंचे ...