बेगुसराय, अगस्त 25 -- बरौनी,निज संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 अंतर्गत बेगूसराय जिला में फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन पर ढाई करोड़ से अधिक का व्यय किया गया है। इसका खुलासा समाहरणालय बेगूसराय जिला नजारत शाखा के उप समाहर्ता ने शोकहारा निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट गिरीश प्रसाद गुप्ता द्वारा मांगी गई सूचना के जवाब में दिनांक 20 अगस्त 25 के माध्यम से किया है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा अपर मुख्य सचिव खेल विभाग बिहार पटना को भेजे गए पत्रांक 367 नजारत दिनांक 10 जून 2025 की प्रति में यह भी बताया है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन के उपरांत समर्पित विपत्रों के भुगतान हेतु आवासन, परिवहन, भोजन आदि मद में अतिरिक्त आवंटन की भी मांग की गई है। जिला अधिकारी बेगूसराय के उक्त पत्र में यह भी बताया गया है कि उक्त आयोजन में व...