पटना, मई 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात में खेलो इंडिया गेम्स 2025 के उत्साह और युवा प्रतिभाओं की उपलब्धियों को देशवासियों के साथ साझा किया। साथ ही इसके सफल आयोजन और मेजबानी के लिए बिहार की तारीफ की। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मन की बात सुनने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के पांच शहरों में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में पूरे भारत से पांच हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसकी सफल मेजबानी कर बिहार ने इस आयोजन को खास बनाया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ. जायसवाल समेत तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम 'मन की बात को सुना। प्रदेश कार्यालय में मन की बात सुनने वालों में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्र...