हापुड़, नवम्बर 17 -- खेलो इंडिया एथलेटिक्स लीग 2025-26 बालिका खिलाड़ी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 28 नवंबर को प्रीत विहार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में होगा। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-16 वर्ग की खिलाड़ी भाग लेंगी। प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी को गूगल फॉर्म भरकर जमा करना है। एंट्री की अंतिम तिथि 25 नवंबर होगी। प्रतियोगिता स्थल पर कोई भी एंट्री नहीं होगी। जिला एथलेटिक्स संघ की संरक्षक मीना आनंद ने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने खेलों में बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अस्मिता एथलेटिक्स लीग का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। हापुड़ समेत प्रदेश के 28 जनपदों में यह प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विपिन गुप्ता ने बताया कि 28 नवंबर को सुबह 9 बजे दिल्...