सिद्धार्थ, नवम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलो इंडिया एथलेटिक्स महिला अस्मिता लीग का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में जिले सहित विभिन्न क्षेत्रों की कुल 385 बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अस्मिता लीग में जिले की प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुस्लिम इंटर कॉलेज महादेइया के प्रबंधक नय्यर कमाल, विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व सैन्य अधिकारी श्री गोपाल ने संयुक्त रूप से किया। कमाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बालिका खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार करती हैं और खेलो इंडिया जैसे मंच से उन्हें सुनहरा अवसर मिलता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सिद्धार्थनगर की खिलाड़ी राज...